अलेसांद्रो जिसोत्ती ईबीयू रेडियो न्यूज़ ग्रुप के नए अध्यक्ष बने
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार 15 दिसंबर 2025 : वाटिकन मीडिया के संपादकीय उप-निदेशक, अलेसांद्रो जिसोत्ती, को यूरोपियन ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (ईबीयू) के रेडियो और ऑडियो न्यूज़ ग्रुप (आरएएनजी) का अध्यक्ष चुना गया है, जो वाटिकन रेडियो का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे रंडफंक बर्लिन-ब्रांडेनबर्ग की जर्मन जर्नलिस्ट स्टेफ़नी पाइपर की जगह लेंगे। जिसोत्ती ने 2000 में वाटिकन रेडियो में काम करना शुरू किया था और 2021 से आरएएनजी के मेंबर हैं।
रेडियो और ऑडियो न्यूज़ ग्रुप यूरोपियन लेवल पर रेडियो और ऑडियो सेक्टर में एडिटोरियल और एथिकल मुद्दों पर मूल्यों और बेस्ट प्रैक्टिस को एक साथ लाता है। यह सभी ईबीयू सदस्यों के फायदे के लिए निदेशकों, पत्रकारों और उत्पादकों के विशेषज्ञों को एक साथ लाता है। आरएएनजी साल में कई बार ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर चर्चा करने के लिए मिलता है, खासकर यूरोप में सूचना और मीडिया पर नई टेक्नोलॉजी के असर पर फोकस करता है।
वाटिकन रेडियो ईबीयू का फाउंडिंग मेंबर है, जो इस साल अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और आज 56 देशों के 113 पब्लिक प्रसारण संगठनों को एक साथ लाता है।
जिसोत्ती ने कहा, “ईबीयू रेडियो और ऑडियो न्यूज़ ग्रुप का नया अध्यक्ष बनकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ, जहाँ कई सालों से मुझे यूरोप के सबसे ज़रूरी पब्लिक रेडियो ब्रॉडकास्टर के साथियों के साथ अपने विचारों और अनुभवों को साझा करने का मौका मिला है।”
उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि कृत्रिम बुद्धिमता के ज़माने में भी रेडियो ज़रूरी है क्योंकि यह भरोसेमंद जानकारी और समुदाय के साथ एक ऐसी कड़ी बनाती है जिसकी जगह एल्गोरिदम नहीं ले सकते।” “इसका आज एक खास महत्व है, ऐसे समय में जब हम झूठी खबरें और गलत जानकारी फैलते हुए देख रहे हैं, खासकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर।”
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here