खोज

वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात करते आईएइए के निर्देशक राफाएल ग्रॉसी , 12.01.2023 वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात करते आईएइए के निर्देशक राफाएल ग्रॉसी , 12.01.2023  (ANSA)

परमाणु वृद्धि को रोकना ज़रूरी, आईएइए निर्देशक

वियेन्ना स्थित अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएइए) के निर्देशक राफाएल ग्रॉसी ने कहा है कि विश्वव्यापी संकटों तथा परमाणु वृद्धि को रोकने के लिये बहुपक्षीय समाधान ढूँढ़ने की आवश्यकता है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): वियेन्ना स्थित अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएइए) के निर्देशक राफाएल ग्रॉसी ने कहा है कि विश्वव्यापी संकटों तथा परमाणु वृद्धि को रोकने के लिये बहुपक्षीय समाधान ढूँढ़ने की आवश्यकता है।

सन्त पापा फ्राँसिस के सन्देश महत्वपूर्ण

गुरुवार को (आईएइए) के निर्देशक ग्रॉसी ने वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात के उपरान्त वाटिकन न्यूज़ से बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि विश्व पर मंडरा रहे परमाणु ख़तरों के इस कठिन समय में सन्त पापा फ्राँसिस की वाणी और उनके सन्देशों का अहं महत्व है और इसीलिये उन्होंने उनसे मुलाकात करना उपयुक्त समझा।

यूक्रेन में जारी युद्ध तथा उससे संलग्न परमाणु ख़तरों के विषय में उन्होंने ज़ापोरिझा के परमाणु संयंत्र का ज़िक्र किया और बताया कि युद्ध के बाद से वे चार बार यूक्रेन की यात्रा कर चुके थे तथा शीघ्रातिशीघ्र पाँचवी बार यूक्रेन की यात्रा करेंगे। श्री ग्रॉसी ने कहा कि यूक्रेन में परमाणु सुविधाओं को सुरक्षित करना अत्यावश्यक और अपरिहार्य हो गया है, किन्तु ईरान एवं उत्तरी कोरिया जैसे देशों से भी परमाणु ख़तरों की आशंकाएँ बढ़ रही हैं। 

ईरानी परमाणु समझौते को लेकर वार्ताओं में गतिरोध से उत्पन्न चिंता के विषय में  श्री ग्रॉसी ने कहा कि इस दिशा में हम प्रगति नहीं कर पायें हैं, जबकि ईरान यूरेनियम संवर्धन की प्रक्रिया में प्रगति करता जा रहा है। उन्होंने कहा, यह वास्‍तव में चिंताजनक है क्‍योंकि बेशक ये शस्त्रों के प्रसार की दिशा में कदम हैं, जबकि हमें इससे बचना है। मुझे उम्मीद है कि मैं तेहरान जा सकूँ। मेरा विश्वास है कि (आईएइए) एजेंसी समझौते की जगह है, यह आपसी समझ का मंच है।

परमाणु हथियार सुरक्षा नहीं देते

सन्त पापा फ्राँसिस ने बारम्बार न केवल परमाणु हथियारों के उपयोग बल्कि उनके भण्डारण की अनैतिकता की भी निंदा की है, इस विषय में (आईएइए) एजेंसी  क्या कर रही है? यह प्रश्न पूछने पर निर्देशक ग्रॉसी ने जवाब दिया कि परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से, ऐसे समय में जब जलवायु परिवर्तन का संकट मानवता पर प्रहार कर रहा है। यह स्पष्ट है कि परमाणु ऊर्जा में वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक स्वच्छ, कार्बन-मुक्त समाधान प्रदान करने की क्षमता है जिसपर ध्यान दिया जाना अनिवार्य है। इसका उदाहरण आप पूर्वी यूरोप के कई देशों में, चीन में तथा दक्षिण एशिया के उभरते राष्ट्रों में देख सकते हैं।

श्री ग्रॉसी ने कहा कि परमाणु हथियार रखने की समस्या हमेशा बनी रहती है। निश्चित रूप से हमें यह स्वीकार करना होगा कि यह एक क्रमिक प्रक्रिया है और अब यह हमारा दायित्व है कि अधिक से अधिक देशों को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोका जाए, विशेष रूप से, तनाव के अंतर्राष्ट्रीय संदर्भ में। उन्होंने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस की तरह ही हमें इस बात को अनेक बार दुहराना होगा कि परमाणु हथियार सुरक्षा प्रदान नहीं करते, बल्कि इसके विपरीत ख़तरा पैदा करते हैं। विश्व के समस्त राष्ट्रों को यह बात समझानी होगी जिसके लिये क्षमता के साथ–साथ धैर्य की भी आवश्यकता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 January 2023, 11:51