खोज

यूक्रेन में एक नर्स बच्चे को सम्भाले हुए, प्रतीकात्मक तस्वीर  यूक्रेन में एक नर्स बच्चे को सम्भाले हुए, प्रतीकात्मक तस्वीर   (AFP or licensors)

75 देशों के डॉक्टर और न्यायविद "सरोगेसी" के विरुद्ध

मॉरॉक्को में एकत्र 75 देशों के चिकित्सकों एवं न्यायविदों ने एक सम्मेलन के उपरान्त "काज़ाब्लांका घोषणा" पर हस्ताक्षर कर तथाकथित सर्रोगेसी यानि "किराए के गर्भ" पर प्रतिबंध लगाने हेतु एक अंतरराष्ट्रीय संविदा का आह्वान किया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

मॉरॉक्को, शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): मॉरॉक्को में एकत्र 75 देशों के चिकित्सकों एवं न्यायविदों ने एक सम्मेलन के उपरान्त "काज़ाब्लांका घोषणा" पर हस्ताक्षर कर तथाकथित सर्रोगेसी यानि "किराए के गर्भ" पर प्रतिबंध लगाने हेतु एक अंतरराष्ट्रीय संविदा का आह्वान किया है।  

"काज़ाब्लांका घोषणा"

वाटिकन के समाचार पत्र लोस्सरवात्तोरे रोमानो में प्रकाशित एक लेख में बताया गया कि सर्रोगेसी पर वैश्विक प्रतिबंध और इस विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय संविदा अपनाने हेतु मॉरॉक्को में 75 राष्ट्रों के चिकित्सकों सहित लगभग 100 मनोवैज्ञानिक और समाजशास्त्री एकत्र हुए जिन्होंने "काज़ाब्लांका घोषणा" पर हस्ताक्षर किये।  

विश्व के 212 राष्ट्रों में से 20 राष्ट्र ऐसे हैं जहाँ सर्रोगेसी यानि "किराए के गर्भ" जैसी प्रक्रिया पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमरीका के चार राज्य, यू. के., कनाडा, बेलारूस, रूस, यूक्रेन, कज़ाकिस्तान, जॉर्जिया, भारत, इज़राइल, मैक्सिको, नेपाल, थाईलैंड, ग्वाटेमाला, साइप्रस, ग्रीस, बेल्जियम, चेक गणराज्य और आइसलैंड शामिंल हैं।

हस्ताक्षरकर्ताओं का कहना

घोषणापत्र के हस्ताक्षरकर्ताओं का कहना है कि वे "उन लोगों की पीड़ा से अवगत हैं जो प्रजनन नहीं कर सकते"; हालांकि, इस तथ्य से सहमत हैं कि सर्रोगेसी "मानव गरिमा को कम करती है और महिलाओं और बच्चों के उपभोक्ताकरण को प्रश्रय देती है।"

सभी राष्ट्रों एवं सरकारों से चिकित्सकों एवं न्यायविदों का आग्रह है कि वे " सभी तौर-तरीकों और रूपों में सर्रोगेसी की निंदा करें, चाहे इसका भुगतान किया गया हो या नहीं, और इसका मुकाबला करने के उपायों को अपनाने के लिए प्रक्रियाओं को शुरु करें।"

छह प्रस्ताव

इस संबंध में, राष्ट्रों के समक्ष छह प्रस्ताव रखे गये: अपने-अपने क्षेत्रों में सर्रोगेसी पर रोक लगाई जाये; इस क्षेत्र में अनुबंधों के किसी भी कानूनी मूल्य को अस्वीकार किया जाये; सर्रोगेट माताओं और भावी माता-पिता के बीच दलालों  और उनके लिए जो अपने देश या विदेश में इस प्रथा का सहारा लेते हैं प्रतिबंधों का प्रावधान बनाया जाये; अंत में, "एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय कानूनी साधन अपनाया जाये जो सर्रोगेसी के सार्वभौमिक उन्मूलन की ओर जाता हो"।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 March 2023, 12:20